श्री मानस पात्राञ्जलि

Duplex Steel Sheet

श्री राम चरित मानस के 225 पात्रों के सन्दर्भ में पौराणिक प्रमाणों के आलोक में विरचित "मधुकर" जी का यह ग्रंथ अनेक रहस्यों को प्रकट करने वाला तत्वान्वेषी ग्रंथ है जो मानस के वक्ताओं, शोध-छात्रों तथा तर्कशास्त्रियों के लिए एक वरदान है। इस ग्रंथ में श्री राम चरित मानस के 225 पात्रों के सन्दर्भ में यह जानकारी प्राप्त होती है। कि पात्रविशेष का जन्म कैसे हुआ, उनके माता-पिता कौन थे, विवाह आदि कहां हुआ पुत्र आदि का नाम क्या था इत्यादि। इस प्रकार यह ग्रंथ श्री राम चरित मानस के सन्दर्भ में जन-जन के लिए ज्ञान वर्धक तथा शोधार्थी छात्रों आदि के लिए परम उपयोगी है। इसके अतिरिक्त श्री मधुकर जी द्वारा "मधुकर पद्यांजलि" नामक पद्याधारित ग्रंथ और श्री हनुमान जी की एक चालीसा, “श्री मारुति चालीसा" (बजरंग वज्र, आंजनेयाष्टक, श्री हनुमान जी की आरती और श्री राम स्तुति सहित) भी प्रकाशित है, जो नित्य उपासना हेतु परम सिद्ध व मंगलमय तथा कल्याणकारी हैं।