श्रीमद्भागवत प्रश्नोत्तरी-पीयूष

श्रीमद्भागवत प्रश्नोत्तरी-पीयूष, डॉ. हरिनाथ त्रिपाठी जी द्वारा विरचित श्रीमद्भागवत पर आधारित अलौकिक ग्रंथ है। इसमें श्रीमद्भागवत से लिए गए अनेक प्रश्नों का समाधान श्रीमद्भागवत के आधार पर ही लेखक ने प्रस्तुत किया है,जिससे कृष्णोपासक, श्रीमद्भागवत के वक्ताव श्रोताओं का शतत ज्ञान-वर्धन व मंगल कल्याण होगा। ग्रंथ के प्रश्नोत्तर तात्विक, प्रामाणिक,सरल तथा बोधगम्य व व्यावहारिक रूप से भावयुक्त हैं जिसे कोई भी सामान्य व विशिष्ट ज्ञानी पाठक भी सहज ही पढ़कर सरलता से ग्रहण कर सकता है। भागवत के वक्ता व कृष्ण चरित के रसिकों हेतु यह ग्रंथ वरदान き